ढाई महीने का बच्चा बेचते 2 महिला गिरफ्तार…
मोहाली जिले के बलौंगी पुलिस ने बच्चा चुराने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं जरूरतमंद लोगों और भिखारियों को बच्चे बेचती थे. आरोपी महिलाओं की पहचान सुरेंद्र कौर वासी रामनगर कॉलोनी कालाअंब अंबाला (हरियाणा) और दर्शना रानी खेड़ा गांव बलटाना, जीरकपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Read More- गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, 522 अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसएचओ बलौंगी गौरव बंस ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि बच्चा बेचने वाले गैंग की 2 महिलाएं एक छोटे बच्चे को लेकर स्पाइस चौक की तरफ आ रही हैं. पुलिस ने दोनों महिलाओं को ढाई महीने के बच्चे के साथ पकड़ लिया. जब दोनों महिलाओं से बच्चे के बारे में पूछा गया तो वह बार-बार बयान बदलती रहीं. उन्होंने कहा कि बच्चे को जालंधर से अपनी एक अन्य साथी महिला से लाई हैं, बच्चा उसी का है.
Read More- Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
बलौंगी पुलिस दोनों आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस टीमें वीरवार को जालंधर रवाना होंगी. पुलिस का कहना है कि जालंधर में जिस महिला से यह बच्चा लेकर आई हैं, उसका सामने आना जरूरी है तभी मामला साफ होगा. पुलिस ने नियमों के अनुसार मामला चाइल्ड वेल्फेयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया है.