छुट्टी नहीं मिलने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम
उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जहां युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक राजेश झा (34) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामे की जांच में जुट गई है.
राजेश के भाई रितेश ने उसकी मौत पर संदेह जताया है. पुलिस के मुताबिक मूलरूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला राजेश परिवार के पुष्प विहार, लोनी, गाजियाबाद में रहता था. डेढ़ साल से वह हर्ष विहार स्थित एक बरात घर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था. परिजनों ने बताया कि शनिवार रात को राजेश की भाई रितेश से बात हुई थी. राजेश गांव जाने की बात कर रहा था, लेकिन मालिक उसे छुट्टी नहीं दे रहा था.