Mahadev App Scam: सौरभ चंद्राकर दुबई पुलिस की हिरासत में… भारत लाने की है तैयारी
Mahadev App Scam: महादेव ऐप घोटाला मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को दुबई में हिरासत में लिया गया है. दुबई पुलिस ने सौरभ चंद्राकर को नजर बंद कर दिया है. सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) के भारत लाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
महादेव ऐप घोटाला (Mahadev App Scam) मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को दुबई में हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, दुबई पुलिस ने सौरभ चंद्राकर को नजर बंद कर दिया है. दुबई (Dubai) में एक घर में उसे नजरबंद करके रखा गया है. सौरभ चंद्राकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. मुख्य आरोपी सौरभ के खिलाफ इंटरपोल ने एजेंसी (ED) की गुजारिश पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है.
Read More- रायपुर आ रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
ईडी के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) और एक अन्य प्रमोटर रवि उप्पल (Ravi Uppal) यूएई में एक सेंट्रलाइज्ड ऑफिस से महादेव सट्टेबाजी ऐप को ऑपरेट कर रहे थे. इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और हवाला लेनदेन का काम भी किया जा रहा था. जांच एजेंसी के मुताबित करीब 6000 करोड़ का यह घोटाला है. बता दें कि ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल ने आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
महादेव ऐप के सौरभ का दाऊद कनेक्शन
ईडी ने महादेव ऐप (Mahadev App) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. ईडी के मुताबिक, महादेव ऐप को ऑपरेट करने वाले सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) और रवि उप्पल पाकिस्तान में डी-कंपनी का सहयोग कर रहे थे. जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि डी कंपनी के इशारे पर सौरभ चंद्राकर ने ऐप को संचालित करने के लिए दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई मुस्तकीम इब्राहिम कासकर (Mustaqeem Ibrahim Kaskar) के साथ साझेदारी की और इस ऐप को बनाया था.
Read More- कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 5 नए मरीजों की पुष्टि…
सट्टेबाजी ऐप्स पर सरकार का शिकंजा
भारत सरकार ने महादेव बुक सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. सरकार ने इन सभी ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया था. ईडी की तरफ से किए गए रिक्वेस्ट के बाद केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से यह कार्रवाई की गई थी. ईडी ने अपनी जांच में इन ऐप के संचालन को गैरकानूनी बताया था.
Read More- प्रभास की ‘सलार’ कर रही धुआंधार कमाई…
इस घोटाले में फिल्मी हस्तियों का भी आया नाम
बता दें कि महादेव ऐप (Mahadev App) से कुछ ही महीनों में देशभर से 12 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए थे. इसके जरिए क्रिकेट से लेकर चुनाव तक में सट्टा लगाने के लिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल करने लगे थे. इस घोटाले में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों का नाम भी सामने आया था. कई लोगों को इसको लेकर समन भेजा गया था. फिल्मी सितारों ने इस ऐप का प्रचार प्रसार किया था. कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई थी.