रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जिसमें 6 जनवरी से मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य शुरु होगा.
जनवरी 2024 को 18 साल पूरे होने वाले मतदाता अपना नाम सूची में जुड़वा सकेंगे. जिसके बाद 6 से 22 जनवरी तक नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित किए जाएंगे. वहीं 8 फरवरी 2024 को वोटर लिस्ट का आखरी प्रकाशन किया जाएगा.
2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा मतदाता
राज्य में वर्तमान में कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता हैं. इनमें 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 865 महिला मतदाता और 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 543 पुरुष मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं की कुल संख्या 752 है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा क्षेत्र हैं. वहीं, राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 24,109 मतदान केन्द्र हैं. 20,920 मतदान केन्द्र लोकेशन हैं, जिनमें 3227 शहरी व 17,693 गामीण क्षेत्र में स्थित है.