अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी जरूरी खबरें…

अयोध्या।  प्राणप्रतिष्ठा के कर्मकांड के लिए नौ मंडप में नी आकार के हवन कुंडों का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो जाएगा. हवन कुंड के निर्माण के लिए काशी से छह वैदिक ब्राह्मण अरुण दीक्षित के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को अयोध्या पहुंचेंगे. मंडप में चर्तुस्त्र, पद्म, अर्द्धचंद्र, त्रिकोण, वृत्त, योनि, षटकोण और अष्टकोणीय आकार के हवन कुंड बनाए जाएंगे. इसके अलावा एक मुख्य हवन कुंड होगा. कर्मकांडी पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व में देश भर के 121 वैदिक ब्राह्मण प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त को संपन्न कराएंगे. वह 15 जनवरी को काशी से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

Read More-  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत इन महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए

अयोध्या धाम के लिए जनवरी में ट्रेनों में सीट नहीं, वेटिंग 60 पार

देश की पहली अमृत भारत ट्रेन यात्रियों को खूब पसंद आ रही है. दिल्ली से अयोध्या धाम आने वाले यात्रियों की भीड़ के चलते इस ट्रेन में जनवरी में एक भी सीट खाली नहीं है. वेटिंग भी 60 पार हो गई है. वहीं, अयोध्या से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में भी 10 जनवरी तक जगह नहीं है, वेटिंग 24 तक पहुंच गई है. ट्रेन संख्या 15557 व 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस आनंद विहार दिल्ली से चलकर दरभंगा बिहार तक जाएगी. दरभंगा से चलने वाली ट्रेन सोमवार व बृहस्पतिवार को चलेगी जो सोमवार-मंगलवार की रात 2:35 बजे अयोध्या धाम पहुंचेंगी।

नए साल पर रामलला को अर्पण किया छप्पन भोग

नए वर्ष पर रामलला को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पण किया गया. इसके लिए लखनऊ से 56 व्यंजनों से सजी थाली अयोध्या पहुंची. इस 56 भोग प्रसाद में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां शामिल हैं. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि प्रतिवर्ष रामलला को नए वर्ष के मौके पर 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. यह वर्ष का पहला माह काफी महत्वपूर्ण भी है क्योंकि इसी माह 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य महल में विराजमान होंगे.

Read More-    हड़ताल ने बिगाड़ा जायका, सब्जियों के दाम में लगी आग

 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 14 से चलेंगी 100 ई-बसें

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व 14 जनवरी से अयोध्या में 100 ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. चालक-परिचालक, सुपरवाइजर व तकनीकी स्टाफ समेत 400 कर्मी अयोध्या आएंगे. इनके ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था अयोध्या धाम बस स्टेशन में की जा रही है. यहीं पर चार्जिंग प्वाइंट भी बनाया जाएगा. इन बसों का संचालन सलारपुर, सहादतगंज, एयरपोर्ट, हाईवे, रामपथ व धर्मपथ पर होगा. इसके अलावा दर्शननगर, कटरा, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशनों से भी यहां पर ट्रेनों की समय सारणी के अनुसार ही बसों का आवागमन तय होगा. जगह-जगह यात्रियों के बैठने व उतरने के लिए स्थानों पर तय ई-बसों का संचालन किया जाएगा।

Related Post