भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, मची अफरा-तफरी

भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, मची अफरा-तफरी

 

राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र के आर्यनगर में अवैध तरीके से बेसमेंट खोदाई के दौरान तीन मंजिला बिल्डिंग भर भराकर गिर गई. इमारत ढहते ही अफरा-तफरी मच गई. इसको लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है.

नाका थाना क्षेत्र के आर्य नगर में तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी. इमारत ढहने के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में अवैध तरीके से बेसमेंट में खुदाई की जा रही थी जिसकी शिकायत प्रशासन को दी गई.

 

 

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘भाजपाई भ्रष्ट्राचार की नींव पर बना भवन गिरा!’. लखनऊ में गिरे घर के लिए जनता में यही चर्चा है. जांच हो और कार्रवाई भी क्योंकि इससे आस-पड़ोस के घरों के लिए भी जान-माल की हानि की पूरी आशंका है.

Related Post