Mahtari Vandana Yojana in CG: इस दिन लागू होगी महतारी वंदन योजना!
रायपुर। Mahtari Vandana Yojana in CG: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा अब आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। कई भाजपा नेताओं ने नारा भी देते हुए अबकी बार 400 पार कह दिया है। दूसरी ओर I.N.D.I.A. गठबंधन भी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी और पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को ये निर्देश दिया है कि मोदी की गारंटी 100 दिन में पूरी होनी चाहिए। यानि एक बात तय है कि छत्तीसगढ़ में जनता से किए गए वादे 100 दिन के भीतर पूरे होने वाले हैं। चाहे वो महतारी वंदन योजना हो या युवाओं से किए गए नौकरी के वादे हो।
Read More- अब आप घर बैठे ऑर्डर करें पेट्रोल-डीजल
आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार मोदी जी की गारंटी को 100 दिन में पूरा करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। इसको लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग और कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो योजनाएं 100 दिन में पूरी की जा सकती है उसे पर काम शुरू करें । 2 साल के बकाया बोनस के भुगतान और महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि वो विपक्ष में है आरोप तो लगाएंगे ही।
Read More- भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रुट मैप हुआ जारी, इन जगहों से होकर गुजरेगी कांग्रेस की ‘Bharat Jodo Nyay Yatra’
वहीं दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से ये खबर भी आ रही है कि भाजपा हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और विधायकों को एक्शन मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा है कि रोजाना ऑफिस जाएं और वहां से काम करें। यानि मंत्री अब घर पर रहकर काम नहीं कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि रोजाना लोगों की समस्याओं का समाधान करें और अधिक से अधिक योजनाओं के क्रियान्यवन पर विचार करें।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली महतारी वंदन योजना को भाजपा जल्द से जल्द लागू करेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होना है और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखें तो महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट दिया था। यानि भाजपा की जीत में महिलाओं की अहम भूमिका रही। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भाजपा के कोर वोटर बन रही महिलाओं को पार्टी नजरअंदाज किसी भी शर्त पर नजरअंदाज नहीं करेगी।