22 जनवरी को बंद रहेंगे प्रदेश की सभी स्कूल-कॉलेज व शराब की दुकानें
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मनाने की योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज में अवकाश रहेगा। साथ ही शराब की बिक्री नहीं होगी। सीएम योगी ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों को सजाए, आतिशबाजी के प्रबंध हो और अयोध्या में स्वच्छता कुंभ मॉडल लागू किया जाएं।
Read More- झोलाछाप डॉक्टर का शिकार बना नवजात
14 जनवरी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत
14 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अयोध्या (Ayodhya) में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई और सुरक्षा से समझौता नहीं होना चाहिए। विश्राम स्थल पहले से ही तय होने चाहिए। उन्होंने टूरिस्ट गाइड तैनात करने को भी कहा है।
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में तमाम मेहमान अयोध्या (Ayodhya) आएंगे। जिससे देखते हुए जिला प्रशासन मेहमानों को ठहरने के इंतजाम में जुटा हुआ है।