नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते हुए अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए रायपुर पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक हुई। जिसमे आईजी रायपुर रेंज रतनलाल डांगी और एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने वीसी के जरिए आज शहर के एएसपी और सीएसपी समेत सभी थाना प्रभारियों की आपात बैठक ली। इस बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों को दिए गए नशे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश
आईजी रायपुर रेंज और एसएसपी ने अधिकारीयों को नशे की आने वाली चेन के अंतिम सौदागरों तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जेल से छूटने वाले पुराने चाकुबाजो, बदमाशो को रोजाना थाना बुलाकर चेक करने के निर्देश भी अधिकारीयों को दिए गए हैं। आईजी रायपुर रेंज और एसएसपी ने पुलसि अधिकारियों को शहर में विजुवल पुलिसिंग करने के निर्देश दिए हैं।