ये क्या विधायक के ड्राइवर से हो गई वसूली, जानिए क्या है मामला

ये क्या विधायक के ड्राइवर से हो गई वसूली, जानिए क्या है मामला

मध्य प्रदेश सरकार एक ओर शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क इलाज का दावा करती है। वहीं, दूसरी ओर इलाज के नाम पर पैसों के मांग की जा रही है। ऐसे ही एक नया मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां बीजेपी विधायक के ड्राइवर से जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने उपचार के नाम पर 5 हजार रुपये मांगे। लेकिन मामला तूल पकड़ता देख डॉक्टर ने पैसा वापस कर दिया और उसका इलाज किया।

Read More-  आवारा कुत्तों का आतंक: शहर में एक घंटे में 21 लोगों को बनाया शिकार, 24 घंटे में 154 लोग जख्मी

दरअसल, बीजेपी विधायक जयसिंह मरावी (BJP MLA Jaisingh Marawi) के ड्राइवर शिवा यादव को एक बीमारी के चलते इलाज के लिए कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान एक डॉक्टर ने इलाज के नाम पर ड्राइवर से 5 हजार रुपये मांगे। जिस पर ड्राइवर ने डॉक्टर को 4 हजार रुपए दिए। इसके बाद ड्राइवर ने पैसे देने की बात विधायक को बताई। जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए मामले की जानकरी सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार को दी।

मामला तूल पकड़ता देख सिविल सर्जन ने डाॅक्टर से पैसा वापस कराया। जिसके बाद ड्राइवर का इलाज किया गया। सिविल सर्जन का कहना है कि विधायक के ड्राइवर से इलाज के नाम पर एक डॉक्टर ने पैसों की मांग की थी। उनका पैसा वापस कराया गया है। पहले भी डाक्टर के द्वारा पैसों की मांग की गई थी। इस पूरे मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Post