One Nation, One Election पर ममता बनर्जी ने साफ कर दिया रुख, कहीं ये बात

One Nation, One Election पर ममता बनर्जी ने साफ कर दिया रुख, कहीं ये बात

One Nation, One Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee)  ने गुरुवार (11 जनवरी) को वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर रुख साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि एक देश, एक चुनाव सही नहीं है. ये भारत के संवैधानिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ होगा.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने एक देश, एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी को लिखे लेटर में कहा, ”हम एक साथ चुनाव कराए जाने से सहमत नहीं हैं. साल 1952 में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए. ये आगे कई सालों तक जारी रहे, लेकिन बाद में ये कायम नहीं रह सका.”

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  ने आगे कहा, ”शासन की वेस्टमिंस्टर प्रणाली में संघ और राज्य चुनाव एक साथ ना होना एक बुनियादी विशेषता है. इसे बदला नहीं जाना चाहिए. संक्षेप में कहें तो एक साथ चुनाव नहीं होना भारतीय संवैधानिक व्यवस्था की मूल संरचना का हिस्सा है.”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वन नेशन, वन इलेक्शन (One Nation, One Election) की पैरवी करते हुए कई मौकों पर कहते रहे हैं कि इससे संसाधन और समय बचेगा.

Related Post