IND Vs AFG: पहले T20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे ने खेली अर्धशतकीय पारी…
IND Vs AFG: भारत (India) ने तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 6 विकेट से हरा दिया है, मोहाली में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत ने 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
बता दें कि, आज के मैच में भारत की ओर से शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया. आज शिवम दुबे के अलावा रिंकू सिंह (Rinku Singh) नौ गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा T20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.