अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू…
डोंडी। डौंडी नगर में यूनिक स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
जिसमें अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पीयूष सोनी,एवम् नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी उपस्थित रहे।अतिथियों के द्वारा समस्त खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके राष्ट्रगान से मैच प्रारम्भ किया गया।
Read More- ओडिशा की लाल चींटी चटनी को मिला GI टैग
आयोजक समिति के द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ व बैच लगाकर स्वागत किया।
आज का पहला नाकआउट मैच रायपुर एवम् भिलाई के मध्य खेला गया जिसमें रायपुर की टीम ने 1-0 से जीत हासिल किया उसी तरह दूसरा नाकआउट मैच झारखंड एवम् उक्वा माइंस मध्यप्रदेश के बीच खेला गया जिसमें झारखंड ने 4-2 से जीत हासिल किया।
इस टूर्नामेंट में प्रथम इनाम 25000/-एवं द्वितीय इनाम 20000/- रखा गया है।
Read More- दोगुनी होगी देश के सभी किसानों की खुशी
अभी डोंगरगढ़, बालाघाट, , बिलासपुर, दल्ली, बैईहर, एवं डौंडी, की टीम इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए शेष है।
दोपहर 2 बजे से मैच प्रारम्भ हुई एवं दो मैच खेले गए।
मुख्य रूप से यूनिक स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक बॉबी मथाई, नरेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष कैलाश राजपूत, शाहरुख खान, इकलामुद्दिन खान, विशेष अतिथि में रविन्द्र भूते, कुशल ठाकुर, कोमलेंद्र चंद्राकर, रविकांत देशमुख,शोएब रजा, पलटन भुआर्य, भावेश यादव, शानू खान, टीनू राई एवम् समस्त यूनिक स्पोर्ट्स क्लब डौंडी के सदस्य गण उपस्थित थे।