यहां 6 दिन ड्राई डे का ऐलान, आबकारी विभाग ने जारी की लिस्ट

दिल्ली में इस साल 29 मार्च तक कुल छह तारीखों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day)  सहित छह ‘ड्राई’ घोषित किए हैं.

एक आदेश में, आबकारी विभाग ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day), 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती (Guru Ravidas Jayanti), 6 मार्च को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती (Swami Dayanand Saraswati Jayanti), 8 मार्च को महा शिवरात्रि (Mahashivratri), 25 मार्च को होली (Holi) और 29 मार्च को गुड फ्राइडे (Good Friday) ड्राई-डे रहेंगे. इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.

राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के दिन ड्राई डे घोषित करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई भाजपा नेताओं ने मांग की है कि 22 जनवरी (जब अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा) को भी ड्राई डे घोषित किया जाए. इस मांग के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Related Post