Miracle: 80 साल का मृत व्यक्ति अचानक हो गया जिंदा

Miracle: 80 साल का मृत व्यक्ति अचानक हो गया जिंदा

पटियाला में एक 80 साल का मृत व्यक्ति अचानक जिंदा हो गया। दरअसल, कल पटियाला में एक 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके मौत के 3 घंटे बाद जब परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक बुजुर्ग की सांसें चलने लगीं। बुजुर्ग का नाम दर्शन सिंह Darshan Singh) है ।

Read More- यहां 6 दिन ड्राई डे का ऐलान, आबकारी विभाग ने जारी की लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार पटियाला के एक हॉस्पिटल में बुजुर्ग दर्शन सिंह (Darshan Singh) को दिल की बीमारी के चलते को भर्ती कराया गया था। जहां कल डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जैसे ही लोगों को उनकी मौत के बार में पता चला तो उनके घर पर बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए समय दिया गया था और परिजन अपने घर पहुंच गए थे। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

Read More-  दोगुनी होगी देश के सभी किसानों की खुशी

इस बीच अंतिम संस्कार की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं। अस्पताल में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दर्शन सिंह के शव को घर ले जाने की तैयारी भी कर ली गई। इसी बीच जब दर्शन सिंह को एंबुलेंस से घर ले जाया जा रहा था तो घर ले जाते वक्त एंबुलेंस एक गड्ढे से टकरा गई और उसके बाद दर्शन सिंह की सांसें चलने लगीं। 80 वर्षीय दिवंगत बुजुर्ग दर्शन सिंह फिर से जीवित हो उठे। अचानक जान में जान आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां अब दर्शन सिंह का इलाज चल रहा है.

Related Post