जैन मंदिर दानपेटी चोरी करने वाला निकला नबालिक गैंग पहले भी थे ATM लूटपाट की वारदात में शामिल

जैन मंदिर दानपेटी चोरी करने वाला निकला नबालिक गैंग पहले भी थे ATM लूटपाट की वारदात में शामिल

धरसीवां/रायपुर। औद्योगिक क्षेत्र सांकरा दिगम्बर जैन मंदिर दान-पेटी चोरी करने वाले को आखिरकार धर दबोचे आदतन अपराधी ATM चोरी लुटपाट जैसे वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिक गैंग निकले पुलिस के अनुसार वारदात करने के बाद सभी फरार हो गए थे कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी थी जिसे पुलिस ने धर-दबोचा चोरी किए गए दान पेटी चोरों ने उसमें की रकम बंदरबांट कर दान पेटी गांव के तालाब में छिपा दिया था ताकि किसी को पता न चल सके जिसे अपराधियों के निशानदेही पर ग्रामीणों के समक्ष पर तालाब से दान-पेटी निकाला गया आदतन अपराधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Read More-  यहां कल से दो दिनों तक 1 लाख से ज्यादा घरों में नहीं आएगा पानी

कुछ महीने पहले छुटकर आये है सभी आरोपी

एक के बाद एक वारदात को अनजाम देने वाले नाबालिक होने के कारण आसानी से जमानत पर रिहा होकर फिर वारदात को अनजाम देते हैं चंद दिनों पहले दो जगह पर एटीएम तोड़कर डकैती करते पकड़े गए जिसमें इन्हीं आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन नाबालिक होने के कारण आसानी से जमानत पर आकर फिर जैन मंदिर में दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया।

Related Post