अवैध कबाड़ियों पर चला कानूनी कार्यवाही का डंडा
धरसीवां। क्षेत्र में अवैध कबाड़ियों की शिकायतों पर सिलतरा पुलिस चौकी द्वारा क्षेत्र में कबाड़ियों का समान खरीदने वाले कबाड़ियों पर आज पुलिस कार्यवाही का डंडा चला पुलिस के अनुसार कबाड़ी अमित सायतोड़े पिता दीपनारायण सायतोड़े उम्र 37 साल पता दामादपारा सिलतरा निवासी से लगभग 2.5 क्विंटल लोहा टीना का स्क्रेप और मोहम्मद साबिर खान पिता मोहम्मद फिरोज खान उम्र 28 साल निवासी काली नगर पंडरी थाना पंडरी जिला रायपुर के कब्जे से 70 किलोग्राम पुराना लोहा टीना का स्क्रैप एवं मोहन सिंह धुर्वे पिता हरि सिंह धुर्वे उम्र 25 साल निवासी ग्राम धनेली निवासी के कब्जे से एक क्विंटल पुराना लोहा टीना का स्क्रैप व संपत सतपाल सतनामी पिता स्वर्गीय मामू राम उम्र 45 वर्ष निवासी जीके वीडियो हाल सांकरा निवासी के कब्जे से करीबन 1 क्विंटल स्क्रैप कबाड़ जप्त किया गया कबाड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया गया।