दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की साजिश, मामला हुआ दर्ज

दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) को बम से उड़ाने की साजिश, मामला हुआ दर्ज

देश की राजधानी के आरके पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) संस्थान के परिसर में बम की चेतावनी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान शुरू हो गया है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पिछले साल मई में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Read More-  सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप करना युवती को पड़ा महंगा

तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस ने ईमेल धमकी को अफवाह घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बाद में पता चला कि ई-मेल एक छात्र की ईमेल आईडी से भेजा गया था। पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रीय राजधानी के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को भेजा गया ऐसा ही ईमेल भी फर्जी निकला था। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

 

Related Post