कबाड़ से बना लिया इतना सुंदर घर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

कबाड़ से बना लिया इतना सुंदर घर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

प्रॉपर्टी चाहे दिल्‍ली में हो या मुंबई में, कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में आज के दौर में खुद का घर खरीदना आसान नहीं. जीवनभर की कमाई खत्‍म हो जाती है. फ‍िर भी नया घर लेते समय लोग यही सोचते हैं क‍ि उसमें मैटेर‍ियल अच्‍छा लगा हो, ताक‍ि लंबा चल सके. लेकिन एक शख्‍स ने कबाड़ से इतना सुंदर घर बना ल‍िया क‍ि खरीदने के ल‍िए लाइन लगी हुई है. उसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Read More-  जिंदा लौटा ‘मरा’ युवक… अंतिम संस्कार के 8 दिन बाद पहुंचा गांव, ग्रामीण बोले भूत आया

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घर ब्रिटेन की ऑरेंज काउंटी में है. 1,600 वर्ग फुट में बने इस मकान में दो बेडरूम और 2 बाथरूम हैं. मैक्स ऑर्सवाल्ड नाम के एक शख्‍स ने जून 2015 में अपनी पत्‍नी के साथ मिलकर इस घर को खरीदा था. तब इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये थी. बाद में उन्‍होंने इसे तोड़कर अनोखे तरीके से बनाया. उन्‍होंने मैला ढोने वाली गाड़ि‍यों, शिपिंग कंटेनरों से इसका निर्माण किया, जिसकी लागत काफी कम आई. दावा है कि इसकी वजह से भूकंप आने पर भी यह घर ग‍िरेगा नहीं. क्‍योंकि इसका- 15 फुट नीचे का ह‍िस्‍सा, यानी नींव पत्थर और कंक्रीट से बनी है.

Read More-  Dairy Milk Chocolate में रेंगता मिला कीड़ा

4 लाख रुपये का ही खर्च आया

ऊपर का ह‍िस्‍सा बनाने के ल‍िए ऑर्सवाल्ड ने 40 फीट के 2 कंटेनर और 20 फीट के शिपिंग कंटेनर का इस्‍तेमाल किया है. साथ ही गमले में लगे पेड़ों से सजी एक छोटी बालकनी भी बनाई है. कंटेनरों की कीमत उस वक्‍त लगभग 1,800 डॉलर यानी डेढ लाख रुपये थी. यानी पूरा घर बनाने पर लगभग 4 लाख रुपये का ही खर्च आया. फेंके हुए दरवाजों का इस्‍तेमाल बेडरूम में क‍िया गया है. फर्श का अधिकांश ह‍िस्‍सा कूड़े में म‍िले चूना पत्थर से बना है. बीम लकड़ी के बनाए गए हैं, जिनका फ‍िर से इस्‍तेमाल किया जा सकता है. रसोई में क्वार्ट्ज काउंटरटॉप्स, मेहमानों के बैठने के ल‍िए स्‍लैब बनाया गया है. जो बेहद खूबसूरत है.

कीमत 15 करोड़ रुपये लगाई गई

ब्राज़ीलियाई लकड़ी से बना एक डेक है, जो काफी मनमोहक आवाज न‍िकालता है. ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा भोजन कक्ष और कपड़े धोने का कमरा है. ऊपर शानदार बेडरूम, बैठक कक्ष है. साथ में सुंदर बालकनी भी है. ऑर्सवाल्ड ने कहा, इसमें हमने जो भी चीजें लगाई हैं, उनका वर्षों बाद भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इसे पेंट करना, अपने रंग में ढालना बेहद आसान है. देखने में यह बेहद खूबसूरत नजर आता है. अब इस घर की कीमत 15 करोड़ रुपये लगाई गई है. फ‍िर भी यह लोगों को सस्‍ती लग रही है. इसल‍िए खरीदने वालों की लाइन लगी हुई है.

Related Post