तबाही की गूंज से सहमा इलाका

मध्यप्रदेश के हरदा जैसी एक और घटना सामने आई है. तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच रेस्क्यू कार्य में जुट गई है.

Read More-  ये क्या प्राइवेट हॉस्पिटल ने जिसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वह निकला जीवित

बता दें कि तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में ये हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 7 लोगों की मौके पर ही जान चली गई थी. वहीं 2 को अस्पताल ले जाया जा रहा था, उस वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मामले की जांच में पता चला है कि विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग रूम में हुआ. आसपास की 4 इमारतों को नुकसान हुआ है.

Read More-  सौतेला बाप बना हैवान

जानकारी के अनुसार, जिस घर में फैक्ट्री चल रही थी, वह फिस्फोट होने के बाद ढह गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि विस्फोट होने से बिल्डिंग के नीचे कई लोग मलबे में डबे हो सकते हैं.

Read More-  शर्मनाक! विश्व प्रसिद्ध बम्लेश्वरी मंदिर के विज्ञापन स्क्रीन में अचानक चली अश्लील वीडियो

पिछले साल अक्टूबर महीने में भी विरुधुनगर जिले की दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट की घटना हुई थी. रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Related Post