अब हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज, देश के पहले Helicopter Emergency Medical Service की हुई शुरुआत

अब हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज, देश के पहले Helicopter Emergency Medical Service की हुई शुरुआत

अब तक घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से ही अस्पताल पहुंचाया जाता था। लेकिन अब जल्द ही हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने यह खुशखबरी दी है। मंत्री सिंधिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (Helicopter Emergency Medical Service) उत्तराखंड से प्रारंभ की जा रही है। एक हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में तैनात किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आगे बताया कि अगर 150 किलोमीटर की क्षेत्र में अगर कोई दुर्घटना होती है तो उस व्यक्ति को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। हेलीकॉप्टर का अभी असेम्ब्लिंग कर सर्टिफिकेशन किया जा रहा है। यह मेरे डैशबोर्ड पर है।

 

दरअसल कई बार ऐसा देखा गया है कि कोई शख्स सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसे फौरन इलाज की जरुरत रहती है। लेकिन ट्रैफिक की वजह से एंबुलेंस मरीज को लेकर अस्पताल नहीं पहुंच पाती जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए उन लोगों के लिए यह सेवा शुरू की गई है।

Related Post