कांग्रेस की इस तुष्टिकरण की राजनीति को जनता समझ चुकी है: कौशिक

रायपुर(संचार टुडे)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की दोमुही राजनीति किसी से छीपी नहीं है एक तरफ छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम को मानने का दिखावा कर रहे हैं दुसरी तरफ कर्नाटक में वही कांग्रेस बजरंग दल पर पाबंदी लगाने का बात कर रही है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है समाज को बाटने का, वर्ग पर राजनीति करने का और इससे स्पष्ट हो रहा है कि तुष्टिकरण की जो राजनीति है कांग्रेस के नेताओं से व उनके नियत से सामने आई है कि किसी वर्ग विशेष को खुश करने के लिये जिस प्रकार से बजरंग दल पर बैन लागाने की बात हो रही है इससे स्पष्ट है की केवल तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहींं आता। इससे कांग्रेस की नीति का अंदाजा लगाया जा सकता है और निःसंदेह ही समाज इस पर विचार कर आवाज उठाएगा और जिस प्रकार से कांग्रेस की जो शैली है जो किसी से छीपी नहीं है जब कांग्रेस यह बैन लगाने की बात कर सकती है तो निश्चित ही जब कांग्रेस की सरकार वहां बनेगी तो हिन्दु समाज के लिये बड़ा खतरा बन कर उभरेगा जो जनता कभी बर्दाश नहीं करेगी। निःसदेंह ही कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकी कांग्रेस की दोहरी नीति से केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश की जनता जान चुकी है और कांग्रेस का अवसर ही नहीं आएगा कि आगे भी इस प्रकार की दोहरी राजनीति कर सके और कांग्रेस की इस तुष्टिकरण की राजनीति जनता के सामाने आई जिसका जनता पूर्णरूप से विरोध करेगी।

Related Post