डौंडी(संचार टुडे)। नगर से दो किमी दूर ग्राम उकारी के मुख्य मार्ग किनारे नाली में एक युवक की लाश मिली है जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण मृत युवक का पहचान नही कर पा रहे थे चूंकि युवक का मुंह नीचे और उल्टा पैर नाली पर गिरे बिजली पोल में फसा हुआ था। कयास लगाया जा रहा कि युवक नाली ऊपर बने पुलिया साइड वाल में बैठा रहा होगा और नीचे की ओर गिरने की वजह से यह हादसा हुआ होगा। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस घटना स्थल पहुँची तो मृत युवक के परिचित सुरेश कावड़े ने बताया कि वह और मृतक अक्षय कावड़े पिता जगत कावड़े व महेंद्र कावड़े तीनो ग्राम चौगेल मुल्ला निवासी है वे गत रात्रि ग्राम उकारी के टेकाम परिवार के यहां शादी में आये हुए थे कि मृतक अक्षय रात में शादी से निकलकर कहि चला गया। सुबह ग्राम के नाली में उसकी लाश देखी गई तब डौंडी पुलिस को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी पुलिस शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है।