मुर्गे की बोटी और पंख बस स्टैंड से मंदिर प्रांगण तक, गंदगी और बदबु से जनता परेशान
धरसीवां/रायपुर। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित ग्राम सांकरा में मुर्गा मटन मछली बेचने वाले की मनमानी से जनता परेशान हैं दरअसल यहां पर मुर्गा दुकान पर मुर्गा मटन मछली काटकर उसकी गंदगी युक्त बोटिया,पंख रोड स्थित नाली में चौक पर फेंक दिया जाता है जिसे कुत्ता गिद्ध,कौआ द्वारा लोगों की घरों में यहां तक मंदिर प्रांगण में पेड़ पर बोटिया लेकर पक्षियों के द्वारा पहुंच रहे हैं सांकरा चौक से लेकर सिलतरा अंडर ब्रिज तक बदबु से जनता परेशान हैं और मुर्गा मटन की फेंके गए पंख के भंडार है,जोकि हवा में उड़कर घरो तक पहुंच रहे हैं वहीं सांकरा वार्ड नंबर 19 में हाइवे पर संचालित दुकानदार द्वारा रोड स्थित नाली पर ही फेंक दिया जा रहा है जिससे मोहल्ले वाले बदबु से परेशान हैं।
Read More- बस एक कॉल पर सहायता के लिए हाजिर होगी पुलिस
मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं दुकानदार
दरअसल नेशनल हाईवे पर सफाई के दौरान तकरीबन तीन हाइवा मुर्गे-मुर्गियों पंख व गंदगी युक्त नालियों में से सफाई करवाई गई और दुकानदार को यहां न फेंकने की समझाइश दी गई फिर भी गंदगी युक्त नालियों में रात के अंधेरे में फेंका जा रहा है, बदबु का यह आलम कि लोग बस स्टैंड पर खड़े होकर मजबूर गाड़ी का इंतजार करते है और वही पंचायत पर यह गंदगी झेल बिलकुल कुछ न कुछ बोल जाते हैं।