एक बार फिर महिला कमांडो गांव की गलियों में देंगी दस्तक…
बालोद जिले में एक बार फिर महिला कमांडो से जुड़ी महिलाए गांव-गांव में बेहतर कार्य करने सक्रिय हो रही है। गांव की गलियों में फिर से सीटियों की आवाज़, लाठी की धमक सुनने मिलेगी। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बैठक लेकर महिला कमांडो को शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और अनैतिक गतिविधियों पर नज़र रखने की समझाइश दी जा रही है। कलेक्टर और एसपी ने महिला कमांडो को टॉर्च, सीटी और लाठी प्रदान किया गया।
Read More- पुलिसकर्मी की हरकत से चीखती-चिल्लाती रही महिला, बाल पकड़कर सरेआम घसीटा
इन महिला कमांडो द्वारा स्वच्छता अभियान, बालिका शिक्षा, मतदाता जागरूकता, साइबर क्राइम रोकने जागरूकता, सड़क दुर्घटना रोकने, महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, कुुपोषित बच्चों को गोद लेकर सुपोषित करने आदि कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाकर शासन-प्रशासन के साथ अपनी अमूल्य सहभागिता सुनिश्चित की गई है। बता दें कि बालोद जिला में लगभग 1200 महिलाएं महिला कमांडो से जुड़ी हुई है। पहले ये महिला कमांडो गांव -गांव में बेहतर कार्य कर रही थी, लेकिन लॉक डाउन के बाद से ये महिलाएं शांत हो गए थी और अब एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं।