साइबर प्रहरी रथ क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान

साइबर प्रहरी रथ क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान

डौंडी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा चलाये जा रहे साइबर प्रहरी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में तैयार साइबर प्रहरी रथ थाना डौण्डी क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना डौण्डी प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह द्वारा छात्र/छात्राओ एवं उपस्थित ग्रामिण जनों को समझाईश दिया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ओटीपी शेयर नही करें, अनजान नम्बर से आपके रिश्तेदार दोस्त के आवज में पैसा भेजना या मांगने पर पहले अपने मोबाईल सेव नम्बर में कॉल कर पता कर लें, जल्दबाजी में पैसा ट्रांसफर न करें। इसी प्रकार के अन्य सायबर ठगी के तरीको से बचाव हेतु पाम्पलेट वितरण तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से रिकार्डेड संदेश सुनाकर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया तथा साइबर प्रहरी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया एवं इसकी महत्व से सभी को अवगत कराया गया।

Related Post