बालोद. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोजन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। उसी क्रम में पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला सिरसिदा में संस्था प्रमुख धनेश्वरी साहू के जन्म दिवस के उपलक्ष में न्योता भोज कराया गया ।

जिसमें मध्यान भोजन के पूर्व बच्चों को मीठा खिलाकर इसकी शुभारंभ की गई। इसी तारतम्य में धनेश्वरी साहू मैडम के जन्मदिवस को विद्यालय परिसर के पूरे बच्चों और शिक्षकों के मध्य हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए शुभकामनाएं दी गई साथ ही शाला प्रबंध विकास समिति का बैठक रखा गया जिसमें निम्न बिंदु पर विचार रखा गया वार्षिक परीक्षा, दिव्यांग बच्चों की छात्रवृत्ति, शाला प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षक प्रशिक्षण एवं अन्य विषयों पर जानकारी दे कर चर्चा किया गया जिसमें दशेन्द् साहू, चन्दू लाल ठाकुर, लीना देवांगन, महेन्द्र साहू, हीरा लाल, राकेश कुमार, कृपा राम पटेल, धिराजी साहू, कामनी देवांगन, पीलू राम, गोपाल ठाकुर सभी शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post