रायपुर के आमासिवनी इलाके में स्थित पुलिस क्वार्टर में पिछले दिनों हुए डॉग स्क्वाड सुकमा में पदस्थ पुलिसकर्मी की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया है कि हत्या कोई और नहीं बल्कि मृतिका जाली सिंह के प्रेमी ने की है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को उत्तरप्रदेश के भदोही से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले में आगे बताया कि; मृतिका जाली सिंह की मुम्बई के कोनगांव कल्याण में नौकरी करने वाले जय सिंह से सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ साल पहले दोस्ती हुई थी। टिक-टॉक और टिकी में रील बनाते हुए दोनों में प्रेम हो गया और फिर आरोपी समय-समय में जाली सिंह से मिलने रायपुर आने लगा। एक समय बाद जाली सिंह ने जय सिंह पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी और दोनों के बीच विवाद होने लगा।
हवाई यात्रा कर पहुंचा था हत्या करने
घटना दिनांक को आरोपी मुम्बई से हवाई मार्ग के रास्ते रायपुर आया और मृतिका के घर गया। जाली सिंह ने उसे पुनः विवाह करने हेतु कहा गया जिस पर दोनों के मध्य इसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोपी जय सिंह ने मृतिका जाली सिंह को धक्का दिया जिससे मृतिका के सिर में चोट लगीं तथा आरोपी ने पास रखें कैंची से मृतिका के गले में वार कर उसकी हत्या कर दिया तथा मकान के बाहर ताला लगाकर कि कोई मृतिका की मदद ना कर सके। इसके बाद आरोपी ई रिक्सा से रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुरी एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन से बिना टिकट भुसावल पहंुचा एवं वहा से कमायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर इलाहाबाद पहुंचकर भदोही में छिपा हुआ था।
लेन-देन की भी हो रही जांच
मृतिका और आरोपी के सोशल मीडिया साइट्स लेन-देन की पड़ताल की जा रही है। आरोपी जय सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैंची एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी को रिमांड पर भेजा जा रहा है।