डौंडी (संचार टुडे)। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का स्थापना दिवस एवं मजदूर दिवस मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा कार्यालय में असंगठित क्षेत्र मजदूर कांग्रेस इंटक, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला बालोद मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा द्वारा मनाई गई एवं संगठन को मजबूत कर मजदूर हितों में कार्य करने का संकल्प लिया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी सहित महापुरुषों के तेल चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के स्वागत भाषण में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक सचिव तेजेंद्र प्रसाद ने इंटक के स्थापना दिवस एवं मजदूर दिवस के ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए कहा इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस ( इंटक ) भारत में एक राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन है। इसकी स्थापना 3 मई 1947 को हुई थी और यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संघ परिसंघ से संबद्ध है । श्रम मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 2013 मे इंटक की सदस्यता 33.95 मिलियन थी, जिससे यह भारत में सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन बन गया। अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस 1 मई दिन मनाने की शुरुआत 1 मई 1886 से मानी जाती है जब अमेरिका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से अधिक न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी। मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक अध्यक्ष तिलकराम मानकर ने कहा इंटक ने मजदूर हितों में श्रम कानून बनवा कर मजदूरों को मजबूत करने का कार्य किया है उनके शिक्षा स्वास्थ्य व जीवन स्तर उठाने के लिए हम सब मिलकर कार्य करते रहेंगे उपाध्यक्ष लखन बख्शी ने कहा इंटक ने जो हमें पहचान दी है उस को बरकरार रखकर हमें संगठन को मजबूत बनाकर सभी वर्गों को सम्मान करते हुए मजदूरों का हक दिलाना होगा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक बालोद जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार दिल्लीवार ने कहा हम सब इंटक यूनियन के सदस्य हैं जिसमें मजदूरों की संख्या सबसे अधिक है एवं मजदूरों के हक दिलाने में सदैव अग्रणी रही है निजीकरण के इस दौर में जब श्रम कानून उद्योगपतियों के अनुसार बनाया जा रहा है इन परिस्थितियों में भी इंटक आप सब के सहयोग से अग्रिम पंक्ति पर मजदूर हितों के साथ खड़ी रहेगीl नमन करता हूं निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने वाले, निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का वहन कर समाज की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने वाले मीडिया जगत के सभी पत्रकार भाई-बहनों कोl इंटक परिवार की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंl उपाध्यक्ष मोहम्मद कलाम ने कहा श्रम शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है हम संगठन को मजबूत कर अपने हक की लड़ाई के लिए सदैव तैयार रहे l
असंगठित क्षेत्र मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष राजू विधायक ने कहा हम सब सदस्यों को संगठन के कार्यों में हमारे यूनियन के संभाग प्रभारी अभय सिंह अध्यक्ष तिलक मानकर सचिव तेजेंद्र सिंह एवं सभी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता रहता है जिससे हम अपनी मांगों को प्रबंधन एवं शासन प्रशासन तक विधिवत रख पाने में सक्षम होते हैं हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करें एवं इंटक स्थापना दिवस एवं मजदूर दिवस की सभी को शुभकामनाएं देता हूं असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के सचिव मनोज साह ने कहा कि कोई भी सफलता एक दिन में नहीं मिलती हम निरंतर संगठित होकर कार्य करते रहें तो सफलता एक दिन जरूर मिलेगी उपाध्यक्ष गौरीशंकर ने कहा आने वाला समय काफी संघर्षपूर्ण है हम सबके एकजुटता से ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं आभार प्रदर्शन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक कार्यालय सचिव दिनेश सिंह ने किया
कार्यक्रम में प्रमोद गुप्ता वर्गिस रामजीत भारद्वाज जोहन सिन्हा सूरज कुमार जसविंदर सिंह गिल हाशिम कुरैशी , उदराज गौरी शंकर, रामलाल, त्रिभुवन, राजू विनायक, सूरज, सुरेंद्र रामटेके शैलेश दीपक प्रभजीत सिंह चन्द्रकान्त, कमल किशोर, रंजन पुनीत धीरज वीरेन्द्र, मोनू, आदित्य चौधरी, इंगल, धरम, बुद्धदेव, देवनारायण, जोहन सिन्हा सुशील खूंटे केशव राव डिलेश साजन, महेन्द्र, शेखर राजेश जायसवाल, राहुल, नरेश गिरिवर लाल, गोलू, रमेश, मुनिया, अमरजीत, शंकरलाल धर्म सिंह राहुल लेखराम सतानंद तोमन तापस पंकज कल्याण विपुल लक्ष्मण हेमराज राजकुमार सलमान बुद्धदेव ईश्वर अमन शंकर शिसील देव कुमार पुनीत राम सोमन अतरजीत पवन हरिशंकर मुकेश रंजय सुरेंद्र कुमार उदय राज सहित सदस्यगण उपस्थित रहेl