CG Weather Update Today
CG Weather Update Today

छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने फिर एक बार अलर्ट जारी किया है। वहीं 20 मार्च तक प्रदेश में तेज आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने 19 मार्च को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

बता दें कि 19 मार्च को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश संभावित है­

वहीं 20 मार्च को जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भी बारिश संभावित हैं। बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इधर बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। उनके खेतों में पानी भर गया है। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बारिश की वजह से आमजनों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं।

Related Post