Raipur Crime News
Raipur Crime News

दुर्ग जिले के भिलाई 3 से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। एक युवक ने बाइक सवार युवक-युवती को रोककर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस लड़की को आरोपी ने चाकू मारा वो उसकी पुरानी प्रेमिका थी। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर तेलीबांधा के पास शताब्दी नगर निवासी दीपक सोनवानी पिता चंद्रप्रकाश सोनवानी (21) साल ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि 17 मार्च की शाम 7 बजे वो अपनी बाइक से प्रेमिका को बैठाकर दुर्ग की तरफ घूमने आया था।

दुर्ग घूमकर वो लोग बाइक से रायपुर की तरफ लौट रहे थे। वो लोग रात सवा 11 बजे के करीब जैसे भिलाई तीन स्थित पुराना बस स्टैंड पहुंचे उन्हें दीपेश साहू नाम का लड़का मिला। युवती दीपेश की पुरानी प्रेमिका थी, इसलिए उसने उसे पहचान लिया। दीपेश ने बाइक को रोका उन लोगों के ऊपर चाकू टिका दिया। इसके बाद वो उनकी बाइक में पीछे बैठ गया और दीपक से बाइक को चलाने के लिए बोला। इस तरह उसने दीपेश और उसकी प्रेमिका को चाकू की नोक पर पूरे शहर में घुमाया।

अंत में उसने लड़की से कहा कि उसने उसके ऊपर काफी रुपया खर्च किया है वो उसे वापस करे। जब लड़की ने रुपए देने से मना किया तो उसने उसने उसकी पेट में चाकू घुसा दिया। इसके बाद दीपेश ने बीच बचाव किया तो उसके ऊपर भी कई वार किए। चाकू पेट में घुसने से लड़की की हालत गंभीर हो गई। उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, बाद में वहां से रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Post