संवाददाता परमानंद वर्मा
संचार टुडे(रायपुर)| धरसीवां औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा-सांकरा के बीच मैदान में हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर धर-दबोचा, पुलिस के अनुसार हत्या आपसी झगड़े को लेकर हुआ था।  मृतक मुन्नीलाल अनुपपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला था और आरोपी नन्दु उर्फ नानदाऊ पिता रामशरण यादव उम्र 50 वर्ष ग्राम जमुडी़ शहडोल मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

काफी दिनों से सांकरा के ट्रेलर के मकान में किराए से रहता था, वहीं मृतक के साथ आपस में काफी दिनों से परिचित थे, वहीं मृतक का मोबाइल कुछ दिन पहले गुम हो गया था उसके बाद उन्होंने नया मोबाइल भी खरीद लिया लेकिन गुम हुए मोबाइल को लेकर दोनों आपस में झगड़ते रहते थे, मृतक आरोपी के ऊपर लगातार आरोप लगाते रहते थे कि मोबाइल तुम्हारे कारण हीं गुम हुई है करके झगड़ने लगते थे।

वारदात के दिन दोनों शराब भट्टी में जाकर शराब खरीदी और आपस में बैठकर पिए फिर इस बात को लेकर इन दोनों के बीच फिर विवाद हुआ जिसके चलते आरोपी नंदू उर्फ नानदाऊ पत्थर उठाकर चेहरे एवं सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मार डाला, जिससे मुन्नी लाल की मौत हो गई पुलिस ने उनके साथ रहने वाले आरोपी को पड़कर कड़ी पूछताछ की गई साथ ही साथ क्राइम ब्रांच फार्मेसी एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे थे जिसे वह अपना जुर्म कबूल कर लिया, और काफी सबुत मिले, आरोपी को कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

Related Post