भिलाई के चंद्रा मौर्या टॉकिज के पीछे रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से युवक के माता पिता बेटे के इस कदम से हैरान है। वहीं परिजनों के अनुसार युवक भिलाई में स्पोकन इंग्लिश की क्लास करता था।
14 वर्षीय युवक की पहचान डोंगरगांव निवासी डोमेन्द्र साहू के रूप में हुई है। युवक के ट्रेन से काटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में खास बात ये है कि रेलवे ट्रैक पर आने के बाद युवक ने एक सेल्फी लेकर अपने दोस्त को भेजा था। तब तक उसके दोस्त को नहीं पता था कि यह उसकी आखरी सेल्फी होगी।
इस सेल्फी में युवक ने लिखा कि मैं मरना चाहता हूं, इसलिये मैं यहां हूं। युवक अपनी बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। युवक ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल सुपेला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।