कवर्धा। पंडरिया ब्लॉक के एक सामुदायिक भवन में साहू समाज को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामले के दूसरे साहू समाज के लोगों ने पंडरिया थाना का घेराव किया और साहू सामज के नेता को अश्लील गाली बकने वाले बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इससे पहले शुक्रवार देर रात चक्काजाम कर बीजेपी के खिलाफ साहू समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की थी।
क्या है मामला?
पंडरिया में विधानसभा स्तरीय भाजपा का कार्यकर्ता सम्मलेन था। इस दौरान कुछेक कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति बनी, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। इस हंगामे के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद मधुसुदन यादव, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पंडरिया विधायक भावना बोहरा समेत अन्य नेतागण मौजूद थे।
समाज का क्या है कहना
साहू समाज के लोगों ने समाज के एक बीजेपी नेता को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गाली-गलौज कर अपमान करने का आरोप लगाया है। समाज ने दो बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है