जांजगीर-चांपा जिले के नैला थाना इलाके में एक नेता की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नेता ने खुद थाना पहुंचकर एक मुस्लिम परिवार के लड़के पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। नेता का आरोप है कि लड़के के परिजन भी इस काम उसका सात देते थे।

मामले की शिकायत के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई है और आरोपियों के धर-पकड़ करने की जुगत में लगी हुई है। इधर, आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है नाबालिग लड़की से अपने बेटे की शादी करवाने के लिए इस परिवार ने बाकायदा इस्तेहार भी दिया था। यह पूरा मामला लव जिहाद से भी जोड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है

Related Post