प्रेम विवाह के खिलाफ था परिवार तो घर से भागे प्रेमी युगल, अब दोनों की…

Raipur Crime News
Raipur Crime News

छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन ब्‍लाक के ग्राम खुडमुड़ी में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली। युवक-युवती दोनों ही अपने-अपने घर से कपड़ा लेकर बाइक से निकले थे। इसके बाद खुडमुड़ी के पास एक पेड़ पर उन्होंने फांसी लगा ली। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक खड़ी मिली, जिसमें दोनों ने कपड़ा भी रखा था। पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पाटन पुलिस के मुताबिक युवती द्रौपदी साहू पास के ही गांव झीट की रहने वाली थी, जबकि लड़का खुडमुड़ी निवासी ओम कुमार बताया जा रहा है। घटनास्थल पर जाने से और गाड़ी में रखे सामान को देखने से लग रहा है कि दोनों घर छोड़कर कहीं जाने के लिए निकले थे।

घटना सोमवार के सुबह की बताई जाती है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार युवक-युवती दोनों ही एक-दूसरे से प्रेम करते थे, वे शादी भी करना चाहते थे परंतु पारिवारिक भय की वजह से उन्होंने संभवत: भागने का निर्णय लिया था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। ठीक होली के दिन हुई इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध हो गए। बताया जाता है कि ग्राम झीट एवं खुडमुड़ी दोनों ही गांव आसपास है।

 

Related Post