SANCHARTODAY DONGARGARH. चैत्र नवरात्रि मेले के व्यस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल अव्यवस्था का शिकार हो गए। ये उस वक्त हुआ जब वे रोपवे में सवार होकर पहाड़ी पर मौजूद मंदिर जा रहे थे। जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे बिजली गुल हो गई औऱ कलेक्टर साहब कुछ देर हवा में ही लटके रहे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि कलेक्टर संजय अग्रवाल मंदिर छीरपानी हॉल में कलेक्टर संजय अग्रवाल चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे थे और बैठक के बाद वे ऊपर मंदिर पहाड़ी पर निरीक्षण करने रोपवे से जा रहे थे।

बैठक में सुचारू रूप से बिजली प्रदान करने का वादा करने वाले बिजली विभाग ने उसी समय लाईट गोल कर दी, जिस समय कलेक्टर संजय अग्रवाल की ट्रॉली ऊपर जा रही थी। फिर क्या था उसी समय तमाम दावों की पोल खुल गई। कलेक्टर रोपवे में ही हवा में कुछ देर तक लटके रहे। हालांकि जैसे-तैसे मंदिर ट्रस्ट ने जनरेटर चालू कर ट्रॉली को ऊपर भेजा।

Related Post