Sanchar Today National Desk. टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा (TMC leader Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ती जा रहा है। कैश फॉर क्वेरी मामले में ED ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इस मामले में लोकपाल के आदेश के बाद  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पहले से ही जांच कर रही है।  लोकपाल ने सीबीआई को छह महीने में रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया था।

FEMA मामले में भी चल रहा है केस 
फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के मामले में मोइत्रा से सोमवार को ED पूछताछ करने वाली थी। लेकिन उन्होंने एजेंसी को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए 21 दिन की मोहलत मांगी थी। हालांकि, ED  ने महुआ मोइत्रा को एक्सटेंशन देने से इनकार कर दिया था। जांच एजेंसी ने मोइत्रा को नया समन जारी किया है और उन्हें 7 दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है।

Related Post