कवर्धा/पंडरिया(संचार टुडे)। वन मंडल कवर्धा के पंडरिया पश्चिम रेंज में वन विभाग दमगढ़ बिट में ई-सीप योजना के अंतर्गत मिनी प्रकुलेशन टैंक डबरी निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसमे जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर के द्वारा निर्माण कराया गया है। जिससे स्थानीय मजदूरों को कार्य से वंचित होना पड़ा जिसके वजह से लोगो में बिट के जिम्मेदार अधिकारियों पर आक्रोशित है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिले में नियम की धज्जियां उड़ाते हुवे कराया गया है कार्य
वन विभाग पंडरिया रेंज के दमगड़ बिट में मिनी परकुलेशन डेम बनाया गया है उसमे नियम के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत मजदूर से कार्य करवाना था और 40 प्रतिशत मसीनो से जहा मजदूर काम नही कर पाते है, बोल्डर या कड़ी मिट्टी हो वहा मशीन से काम लिया जाता है लेकिन जहा डबरी निर्माण हुआ है वहा तो कन्हार मिट्टी है, यहां पर भी यहां तो एक प्रतिशत लेबर से काम करवाए गया है और बाकी 99 प्रतिशत मशीनों से जो नियम की विरुद्ध है।
फर्जी हाजरी भर कर लाखो रूपए गबन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिट के जिम्मेदार कर्मचारी के द्वारा अपने चहेते चौकीदार के परिवार वालो के नाम पर और अपने आस पास वाले बैगा लोगो के नाम पर फर्जी हाजरी भर कर लाखो रुपए की बंदर-बांट किया गया है। जिनके नाम पर फर्जी हाजरी भरा गया है उसने पूछने पर बताया की उनके चहेते चौकीदार हम लोगो के साथ में च्वाइस सेंटर जाते है और हम लोग पैसा निकाल कर उसको दे देते है। फिर वो हमे जितना हमारा कमिशन रहता है उतना पैसा देता है, बाकी अपने साहब को ले जा कर दे देता है इस प्रकार का खेल होता है दमगढ़ बिट में । अब देखने वाली बात यह है की इसमें क्या कार्यवाही करते है उच्च अधिकारी।
देखें वीडियो…