कवर्धा-पंडरिया(संचार टुडे)। तरेगांव जंगल रेंज के कुकरापानी बिट आरएफ 16 में मिनी परकुलेसन टैंक 2023-24 में निर्माण किया गया है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार बताया गया की निर्माण होने के बाद चार से पांच महीने भी ठीक से नही टिक पाया।
लीपा-पोती कर राज्य सरकार के महत्यपूर्ण योजना में लाखो रुपए का किया गया है दुरुपयोग
राज्य सरकार के द्वारा नरवा योजना अंतर्गत हर वर्ष लाखो रुपए खर्च करती है, जिससे मिट्टी की कटाई और पानी की बहाओ को रोका जा सके, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी लिपा-पोती कर अपना जेब भरने में लगे हुवे है रेंज के जिम्मेदार अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है.
फर्जी हाजरी भर कर किया जा रह लाखों रुपए का बंदरबांट
कुकरापानी बिट में 2 से तीन अरदन डेम और 12 से 13 नंग मिनी परकुलेसन टैंक बना है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने जान पहचान वाले लोगो के नाम पर और अपने चहेते चौकीदार लोगो के नाम पर लाखो रुपए की फर्जी हाजरी भर बंदर बांट किया गया है। अब देखने वाली बात यह है की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर क्या कार्यवाही होती है।