बिलासपुर(संचार टुडे)। हिस्ट्रीशीटर मैडी उर्फ रितेश निखारे को पुलिस ने पिस्टल, तलवार और स्टिक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि वह मोहल्ले में अपने गैंग के साथ मिलकर लोगों को डरा-धमका रहा था। वहीं आरोपी की मां ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है। उसकी कार में हथियार डालकर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर मैडी और उसके पास से घातक हथियार हैं, जिसके बाद पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। सोमवार की रात पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
कार की तलाशी लेने पर हथियार मिले
एडिशनल एसपी ने बताया कि इस दौरान उसकी कार की तलाशी लेने पर हथियार मिले। लिहाजा, उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Read More- BSF और DRG के जवानों ने 29 नक्सलियों को किया ढेर, देखें मुठभेड़ का Live वीडियों
हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर है मैडी
विधानसभा चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटर मैडी और अकबर खान के गैंग के सदस्यों के बीच विवाद हुआ था, जिस पर तारबाहर पुलिस ने मैडी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवा का केस दर्ज किया था। इस मामले में वह लंबे समय तक जेल में रहा, जिसके बाद जमानत पर छूट गया। फिर कुछ दिन वह शहर से बाहर रहा। इस बीच सोमवार की शाम पुलिस ने उसे जरहाभाठा मिनी बस्ती के जतिया तालाब के पास पकड़ लिया। 30 से अधिक मामले, पुलिस ने निकाला जुलूस। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मैडी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। गैंग बनाकर वह लोगों के बीच दहशत फैलाकर गुंडागर्दी करता था। सोमवार की रात भी पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह गुंडागर्दी कर रहा है। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है।
गैंग के सदस्य हुए फरार
पुलिस का दावा है कि वारदात के समय हिस्ट्रीशीटर मैडी को हिरासत में लिया गया, तब उसके गैंग के सदस्य भाग गए। इस मामले में उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है।