रायपुर(संचार टुडे)। तेलीबांधा थाना इलाके के रायपुर-महासमुंद हाइवे पर स्थित अशोका बिरयानी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहाँ काम करने वाले दो कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों गटर की सफाई करने भीतर दाखिल हुए थे, लेकिन फिर बाहर नहीं आये। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करते हुए दोनों को जब बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल, हादसा किन वजहों से हुआ और दोनों की मौत की असल वजह क्या है, तेलीबांधा पुलिस इसकी जाँच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही दोनों कर्मियों के मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा।