अशोका बिरयानी प्रबंधन ने की पत्रकारों से बदसलूकी, 5 कर्मचारियों पर कार्यवाही..Sanchartoday.com
अशोका बिरयानी प्रबंधन ने की पत्रकारों से बदसलूकी, 5 कर्मचारियों पर कार्यवाही..Sanchartoday.com

रायपुर(संचार टुडे)। राजधानी में गुरुवार को अशोका बिरयानी में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। इस घटना का कवरेज करना पहुंचे पत्रकारों ने प्रबंधन से दोनों युवकों के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने जानकारी देना तो दूर मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की पर उतर आए, इस दौरान एक निजी चैनल के कैमरामैन का कैमरा भी तोड़ दिया गया। जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। पत्रकारों ने  मारपीट की घटना को लेकर जमकर विरोध जताया पुलिस ने मामले को देखते हुए अशोका बिरयानी के काम करने वाले तीन महिला समेत दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

Related Post