बिलासपुर(संचार टुडे)। हाल ही में हुए घटनाक्रम के अनुसार, कारोबारी को जमीन विवाद के मामले में रसूख का इस्तेमाल कर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया था, उसमें कांग्रेस नेता अकबर खान और पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन के नाम आये हैं। उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने अपने संबंधित राजनीतिक परिचर्चाओं के कारण उस व्यक्ति को जमीन विवाद के चलते मानसिक तनाव में डालकर आत्महत्या की स्थिति में पहुँचाया।
इस मामले में एसपी रजनेश सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गुंडा सूची में शामिल होने का आदेश जारी किया है। उन्हें कोटा विधायक और कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के करीबी बताया जा रहा है।
एडिशन एसपी ग्रामीण, अर्चना झा ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाशों और अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी थानों में दर्ज आपराधिक रिकार्ड की समीक्षा कर आपराधिक घटनाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने की भी बात कही है।
जिले की पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।