murder of woman by slitting her throat
murder of woman by slitting her throat

रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है, यहां अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। आए हत्या, लूट-पाट, मार-पीट के कई वारदात सामने आते रहते हैं। जिसपर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं जो बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के रामनगर से सामने आया है। जहां एक  बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

Read More-  CRPF के शहीद जवान देवेंद्र कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी इलाके का है। जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है। बताया गया कि मृतक महिला का नाम फेकन बाई साहू है जो कि अपने नाती के साथ रहती थी। देर रात जब वे घर पर सो रही थी तब अज्ञात हत्यारे ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीम ने मामले की जांच की। जिस पर उन्होंने एक संदेही को हिरासत में लिया है।  फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

Related Post