पंडरिया(संचार टुडे)। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार अपने अंतिम चरण में है जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का तूफानी दौरा जारी है। इस दौरान बड़े नेताओं एक अनोखा अंदाज भी देखने को मिल रहा हैं। कही नेता बैलगाड़ी की सवारी कर रहे हैं तो कही पैदल ही दूर गाँवों में जाकर पेड़ के नीचे खाना खा रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने नेता ग्रामीणों के घर पहुंचकर भोजन भी कर रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ भी नजारा कुछ ऐसा ही हैं। यहाँ पंडरिया की विधायक भावना बोहरा का चुनाव प्रचार के दौरान अलग अंदाज नजर आया।
दरअसल पंडिया की विधायक भावना बोहरा जब चुनावी प्रचार में निकली थी तो वह अपने क्षेत्र में रणजीतपुर के अटल चौकपास यादव होटल भी पहुंची। विधायक ने यहाँ ठेले पर खुद ही चाय बनाई और कार्यकर्ताओं के साथ चुस्की लेते हए सीएसी चर्चा की। देखें ये वीडियो..