Latest News in Chhattisgarh
Latest News in Chhattisgarh

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री साय ने जताया शोक

रायपुर(संचार टुडे)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर दुख व्यक्त किया है। सीएम साय ने अपने शोक संदेश में कहा कि चुनाव दायित्व का निर्वहन कर लौट रहे बालोद जिले के तरौद माध्यमिक शाला के शिक्षक खेलन सिंह पटेल के सड़क दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार मिला।

मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को सबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय नियमों के अनुरूप मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता समेत सभी सुविधा शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिए है।

 

Related Post