घोठिया सरपंच पति की सड़क हादसे में मौत, ग्राम में छाया मातम

डौंडी(संचार टुडे)। ब्लॉक के ग्राम पंचायत घोठिया की सरपंच ममता मंडावी के पति युगल किशोर मंडावी की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने का समाचार मिलते ही घोठिया ग्राम के साथ साथ पूरे ब्लॉक में मातम सा छा गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार युगल मंडावी अपने परिचित के यहां शादी कार्यक्रम में टिकावन के लिए बाइक से चारामा गए हुए थे । शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे के आस पास नेशनल हाईवे 30 पर पप्पू ढाबा के पास उनकी बाइक से एक अन्य बाइक सवार टकरा गया और दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक चार चक्का कार ने बाइक से गिरे युगल किशोर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युगल किशोर मंडावी की मौके पर ही मौत हो गई थी, आनन फानन में आस पास के रहवासियों के द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक युगल किशोर मंडावी को मृत घोषित कर दिया । चार चक्का वाहन के चालक ने घटना के बाद चारामा थाने में सरेंडर कर दिया ।
इस दुखद घटना के बाद शनिवार को गृहग्राम घोठिया में मृतक का शव लाया गया तो पूरा माहौल गमगीन हो गया, घरवालों का रो रोकर बुरा हाल था । अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भानुप्रतापुर विधायिका सावित्री मंडावी, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, सीईओ जनपद पंचायत अविनाश ठाकुर, जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, ब्लॉक के समस्त कांग्रेसी नेतागण एवं सभी जनपद सदस्य, ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों और पूरे घोठिया गांव के ग्रामीणजन एवं समाज के प्रमुख सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए ।

Related Post