धमतरी(संचार टुडे) । जिले के अर्जुनी पुलिस और साइबर की टीम द्वारा अंतराज्यीय अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें आरोपी नगरी सिहावा की तरफ से स्कूटी में धमतरी की ओर जा रहे थे। आरोपी अर्जुन और दीपक को थाना अर्जुनी पुलिस और साइबर की टीम के द्वारा भोयना धमतरी मार्ग में पुल के पास रोककर चेकिंग की गई जिनके पास से लगभग 16 किलो गांजा जिसकी कीमत 50 हजार रूपए बताया जा रहा है जप्त कर ली गई है। आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायायिक रिमांड में भेज दिए गया है।
दो गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 16 किलो गांजा जब्त
