जशपुर(संचार टुडे)। जिले के कोतबा में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। दुष्कर्म पीड़िता सिकलसेल बीमारी से पीड़ित है। बताया जा रहा है कि नाबालिग मोबाइल यूनिट से जुड़कर सिकलसेल बीमारी का इलाज करवा रही थी।
इसे भी पढ़ें- पहले किया पत्नी को बाहर, फिर वार्ड ब्वॉय ने मरीज को जड़ दिया जोरदार तमाचा
इलाज के दौरान नाबालिग की मुलाकात डॉक्टर से हुई और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस बीच नाबालिग गर्भवती हो गई, लेकिन डॉक्टर ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करवा दिया। जब पीड़िता ने डॉक्टर पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें- नाबालिग को जंगल ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 8 गिरफ्तार
इलाज के दौरान नाबालिग की मुलाकात डॉक्टर से हुई और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस बीच नाबालिग गर्भवती हो गई, लेकिन डॉक्टर ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करवा दिया। जब पीड़िता ने डॉक्टर पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा का अपहरण कर युवक ने कर दिया ये कांड, मामले का खुलासा होते ही उड़े परिजनों के होश
इसके बाद पीड़िता ने कोतबा चौकी में जाकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रेप के विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।